You are here: Home धार्मिक अवसर मंगल मेला
  • Increase font size
  • Default font size
  • Decrease font size

Ghuisarnath Dham

●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩मंगल मेला۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●

बाबा घुसरनाथ धाम में भगवान घुश्मेश्वर जी के साथ साथ भगवान हनुमान जी का भी बहुत बड़ा भक्तो का टोला हैं जो बाबा घुश्मेश्वर जी के दर्शन के पश्चात भगवान हनुमान जी का दर्शन करते हैं| हनुमान जी की कृपा से धाम पर हर मंगलवार को भारी भीड़ होती है क्यों की धाम के विशाल प्रांगण में वृहद मंगल मेला लगता है और धाम में भक्त श्री हनुमान जी से इसी दिन ज्यादा मात्रा में आशीर्वाद प्राप्त करते हैं |यंहा हनुमान जी की बहुत ही तेजस्वी मूर्ती है | जिसके दर्शन मात्र से ही रोम रोम भक्तिमय हो जाता है |

1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12

प्रति मंगल मेला यह होई| शिव भोला हर कह सब कोई ||

 बाबा घुइसर नाथ धाम मंगल मेला का आयोजन प्राचीन काल से ही होता आया है | यह बाबा जी की ही कृपा है की हनुमान जी के प्यारे दिन मंगल को यह मेला प्रत्येक सफ्ताह वर्ष भर लगता है | यह मेला अत्यंत ही सांकृतिक , ग्रामीण है, इसी लिए यह हर वस्तु सस्ती बिकती है और क्यों की यंहा वो सारी चीजे बिकने आती हैं जो भक्तो को खोजे से भी नहीं मिलती हैं और तो और यंहा की मूंज से बानी रस्सी बहुत बिकती है जिसे जिले के कोने कोने से लोग खरीदने आते हैं| आधुनिक दैनिक जीवन से सम्बंधित सभी वस्तुएं यंहा सस्ती मिलाती हैं यह मेला गरीब और अमीर दोनों को एक सामान कर देता है, ऊच-नीच का भाव ही मन से जाता रहता है | यंहा जो एक बार अत है धाम का ही होकर रह जाता है |

यंहा पर किसान के लिए हर वस्तु सस्ती मिलती है | जो क्रमश: इस प्रकार है :
खैन्ची
पड़रा
सन-मूंज से बनी रस्सी
गुल्लैया
किसानी वस्त्र
चुनौटी
हल
फावड़ा बेत


झूले, श्रृंगार की दुकाने , मिठाई, चाट की दुकानों का समूह मेले को चार चाँद लगता है|आप एक बार आईये आपका मन प्रफ्फुलित हो जायेगा |

   ●●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩ ۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●

 

धाम समाचार

  • महाशिवरात्रि एक दिवसीय महासेवा

    प्रसार समिति विगत वर्षो की भांति, मंदिर महंथ के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि (2024) के शुभ अवसर पर सदस्यो द्वारा सेवा प्रदान करेगी