You are here: Home सुविधाएँ सरोवर (शिवालय)
  • Increase font size
  • Default font size
  • Decrease font size

Ghuisarnath Dham

 

●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩ शिवालय ۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●

1
2
3

भगवान घुश्मेश्वर का पवित्र धामघुइसरनाथ धाम सई नदी के किनारे स्थित है पूर्वजो के अनुसार सई नदी का जल निर्मलस्वक्छ और मीठा था लेकिन विज्ञानं के इस दौर मेंमिलो के बहते पानी की वजह से नदियों का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है सई नदी का पावन जलरायबरेली में स्थित मिलो के प्रदूषित जल से गंदा हो रहा है|भगवान घुश्मेश्वर को जल चढाने से पहले भक्तो को सई नदी के दूषित जल में स्नान करना पड़ता था पर्यटन विभाग ने इस समस्या का निराकरण बाबा घुइसरनाथ धाम में सरोवर को निर्मित करके किया आज भक्तो हेतु जलाभिषेक से पूर्व नहाने के लिए सरोवर के स्वक्छ जल की सुविधा उपलब्ध है |

 

●●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩ ۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●

 

धाम समाचार

  • महाशिवरात्रि एक दिवसीय महासेवा

    प्रसार समिति विगत वर्षो की भांति, मंदिर महंथ के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि (2024) के शुभ अवसर पर सदस्यो द्वारा सेवा प्रदान करेगी