Strict Standards: Only variables should be assigned by reference in /home/ghuisarn/public_html/hindi/plugins/content/itpshare/itpshare.php on line 71
कैसे पहुँचे
आप घुइसरनाथ धाम विभिन्न मार्गो से पहुच सकते है, हम आपको बाबा घुइसरनाथ पहुचने का मार्गदर्शन बस, रेल और हवाई यात्रा तीनो सुबिधाओ से कर रहे है -
घुइसरनाथ धाम देश कर हर कोने से आराम से यहाँ आया जा सकता है | बस, रेल और हवाई यात्राओ के जरिये देश विदेश के किसी कोने से यहाँ सुगमता से पहुचा जा सकता है |
बस सुविधा :
यह स्थान राजमार्ग 36 से जुड़ा है जिससे कि बस की सुविधा बहुत ही सुगम और आसान है | विभिन्न बड़े शहरों से घुइसरनाथ की दूरी - आगरा 494 किमी, इलाहाबाद 88 किमी, भोपाल 588 किमी, कानपूर 253 किमी, लखनऊ 145 किमी है |
रेल सुविधा -
अमेठी और प्रतापगढ़ घुइसरनाथ के करीबी रेलवे स्टेशन है , धाम से दोनो रेलवे स्टेशनो की दूरी मात्र 32 किमी है | काशी विश्वनाथ, पद्मावत एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, गरीब रथ, भोपाल एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस,नौचंदी एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन आदि द्वारा घुइसरनाथ धाम तक पहुचा जा सकता है |
हवाई यात्रा -
बमरौली, इलाहाबाद और अमौसी लखनऊ अंतराष्टीय हवाई अड्डे द्वारा घुइसरनाथ धाम पहुचा जा सकता है |